प्रभारी कलेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा ने ली टीएल बैठक
खरगोन 30 जनवरी 23/मप्र शासन द्वारा कलेक्टर्स की तबादला सूची रविवार देर रात जारी की गई है। खरगोन कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम को उज्जैन जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार को निर्धारित टीएल बैठक से पूर्व उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा को कलेक्टर का प्रभार सौंपा। जाने से पूर्व उन्हें जिला अधिकारियों ने विदाई दी। जाने से पूर्व उन्होंने अधिकारियों को दिए विदाई सम्बोधन में कहा कि बादलों से अंधेरा नहीं होता है, अंधेरा होता है तो सूरज के निस्तेज होने से सूर्य की चमक खोने से होता है। इसी तरह अच्छा काम जो करते है उनको चमक नहीं खोना चाहिए। चाहे विपरीत परिस्थितियों में काम करना पड़े। खरगोन में 8 महीने के कार्यकाल में सिर्फ अधिकारियों के साथ टीम भावना से कार्य किया यही उपलब्धि रही है। उन्होंने कहा कि खरगोन में किये कार्याें से आत्म संतुष्टि के भाव को जीवन भर संजोना चाहूंगा। इस दौरान एसपी श्री धर्मवीर सिंह ने भी कलेक्टर श्री कुमार के 8 माह के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि कुछ समय से प्रशासन का आम नागरिकों में भरोसा अर्जित हुआ है। वो सबसे बेहतर है प्रशासन के साफ संदेश से ग्रामीण लेवल तक अधिकारियों में काम करने की जुनून रहता है। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर श्रीमती शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, एसडीएम श्री ओएन सिंह ने भी कलेक्टर श्री कुमार के 8 माह के कार्यकाल में हुए कार्याे को याद किया।
शिकायतों का संतुष्टि प्रतिशत बढ़ना चाहिए
प्रभारी कलेक्टर श्रीमती शर्मा ने टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य विभाग जो आम नागरिकों से जुड़े है उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाये। साथ ही 50 दिनों से लंबित शिकायतों के निराकरण पर जोर दे।
शहीदों की स्मृति में अधिकारियों ने किया मौन धारण
30 जनवरी को प्रति वर्ष भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए शहीदों को याद किया जाता है। सोमवार को टीएल बैठक से पूर्व कलेक्टर सभाकक्ष में सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।