अब हम जनता के साथ खिलवाड़ नही होने देगे- एसडीओपी

बडवाह —-नगर 7 किलोमीटर दूर ग्राम बाग़फल में रविवार को तेज रफ्तार बस पलट जाने से तीन लोगो की मौत एवं 40 से अधिक यात्री घायल हो गए थे|घटना के बाद से प्रशासन सख्त नजर आ रहा है|सोमवार को एसडीओपी विनोद दीक्षित एवं टीआई जगदीश गोयल ने पुलिस थाने परिसर में बस संचालको की बैठक ली|हालाकि बैठक में कुछ ही बस संचालक पहुंचे थे|एसडीओपी ने कहा कि सभी बस संचालक अपनी बसों को ओवरलोड ना चलाएंजितनी सवारियों की क्षमता है,उतनी ही सवारी बैठाएं|

अब हम जनता के साथ खिलवाड़ नही होने देगे- एसडीओपी

एसडीओपी विनोद दीक्षित ने सभी बस संचालक सुन ले कि अब यदि निमयो के अनुसार बस नही चली तो सख्त कार्यवाही के लिए कोई नही ब सकता है,क्योकि जैसे ही कार्यवाही होती है तो आप नेताओ एवं अन्य लोगो के फोन लगवाना शुरू कर देते है|लेकिन कल की घटना इतनी खतरनाक थी कि किसी के हाथ तो किसी पैर,तो कुछ रो रहे थे,अब हम जनता के साथ खिलवाड़ नही होने देगेइस दौरान बस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदौर गोविंद शर्मा ने कहा कि हम कभी नही चाहते थी,कानून का उल्लघन करे|सभी सवारियों को सुरक्षित घर पहुंचना ही हमारा कर्तव्य है,उन्होंने कहा कल गुल्ली टूटने के कारण हादसा हुआ है,कभी-कभी मैकेनिकल समस्या के कारण ही इस तरह की दुर्घटनाए होती है|यह सुन एसडीओपी नाराज हो गए,उन्होंने कहा कि आप जो गैरजिम्मेदार बाते कर रहे हो,मेने केवल आपको इसलिए बुलाया है कि आप हमसे क्या सहयोग चाहते हो,बाकि तो हम सब कर लेगे|बस चालक शराब पीकर चला रहा है,यह देखना किसकी जिम्मेदारी है,ड्रायवर कितनी जिन्दगी लेकर चल रहा है,उसे कोन देखेगा,कल सवारियों ने बताया है कि बस चालक शराब पीकर चला रहा था,उसे बार-बार कहने के बाद भी वह तेजगति से बस चला रहा था|इसी कारण यह घटना हुई है|

 36 का परमिट था,52 बैठे थे बस में — एसडीओपी ने कहा कि कल बस की जांच की तो केवल 36 का परमिट था,उसमे 52 सवारी बैठी थी|यह देखना किसनी जिम्मेदारी है|आप सुन लो में किसी की नही सुनुगा,यदि आप नियम अनुसार ही गाडी नही चला सकते हो तो बस को बंद कर दो,लगातार कार्यवाही होगी|साथ ही गाडियों के दस्तावेजो की जांच भी की जाएगी|बस संचालको ने कहा कि आरटीओ द्वरा पांच से 10 मिनट के समय अंतराल में ही परमिट दे रखे है,इसी कारण यह हादसे होते है,आरटीओ को भी लेटर भेजना चाहिए|एसडीओपी ने कहा कि जान से ज्यादा कई की कीमत नही है,आपसे निवेदन है कि में गाडी भगाने नही

दुगा,यदि आपको घाटा हो रहा है तो बंद कर दीजिए|जगह-जगह गाडी रोक कर सवारी बैठाते हो तो केसे समय पर पहुंच सकोगे|आपकी गलती के कारण लोग जान गवा रहे है|अब मुख्य चौराहे पर नही रुकेगी बस — बडवाह के बस स्टेशन पर बस नही जाते हुए,वह मुख्य चौराहे एवं जगह-जगह रुक कर सवारिया बैठाने के कारण ट्राफिक जाम की स्थित निर्मित होती है|भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर सहित अन्य नेताओ ने कहा कि मुख्य चौराहे पर कुछ एजेंट के कारण बस को खड़ी करके सवारिया बैठाते है|यहा पर बस रुकने के कारण ट्राफिक जाम होता है,मुख्य चौराहे पर एक भी बस रुकने नही दिया जाना चाहिए|एसडीओपी ने सख्त निर्देश दिए कि अब मुख्य चौराहे पर बस में सवारियों को नही बैठाए,साथ ही सभी बसे बस स्टेशन से ही सवारियों को बैठाए|पुलिसकर्मियों को कहा कि मुख्य चौराहे पर एजेंट यदि खड़ा रहता है तो कार्यवाही करे|