अवैध रूप से निर्मित आवासीय भवन को नपा ने लिया अधिपत्य में

खरगोन 11 जनवरी 2023। नगर पालिका खरगोन सीमा क्षेत्र में छोटी मोहन टॉकीज के आगे शासकीय चरनोई भूमि सर्वे क. 713 में अवैध रूप से निर्मित आवासीय भवन (डबल मंजिल) जिसका क्षेत्रफल 113.08 वर्गमीटर है जिसका गाईड लाईन अनुसार मुल्य 27.76,720 रूपये है। नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने बताया कि शासकीय भूमि 72.67 वर्गमीटर जिसका गाइर्ड लाईन अनुसार मूल्य 159,720 रूपये है। उन्होंने बताया कि भूमि का कुल मूल्य 29,36,440 रूपये है जिसे बुधवार को नगर पालिका खरगोन द्वारा अधिपत्य में लिया गया है। कार्यवाही के दौरान खरगोन तहसीलदार श्री योगेन्द्र मौर्य खरगोन, उपयंत्री नपा की श्रीमती शिवानी पाटीदार, राजस्व निरीक्षक अभिषेक जमरे,एवं राजस्व अधिकारी महेश वर्मा मौजूद रहे।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist