बड़वाह—- इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का एक दिवसीय निमाड दौरे केई दौरान भाजपा नेता एवं नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता के निवास नर्मदा रोड पर शनिवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात की|भाजपा कार्यकर्ताओ ने पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।स्वागत के दौरान पुष्यमित्र भार्गव ने कार्यकर्ताओं से पार्टी हित और 2023 चुनाव में पार्टी का ध्वज लहराने के लिए सक्रिय रहने को कहा।उसके बाद माँ नर्मदा का पूजन अर्चन के पश्चात अवधूत श्री टाटाम्बरी सरकार के दर्शन करने पहुचे|इस मौके पर रजनी भण्डारी साबिर खान जिम्मी तोमर विजय महाजन रूपसिंह रावत रवि एरन दीपेश विजयवर्गीय पुर्षोंतम साहू संजय जैन राम शर्मा सहित सैकड़ों उपस्थित थे