


मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक की बडवाह कस्बा पंचायत क्षेत्र की तीन क्षतिग्रस्त स्कुलो को बडवाह के निवासी व एथेंना ट्रेंडविन्डस प्रायवेट लिमिटेड की डारेक्टर श्रीमती पायल पाठक व विशाल पाठक के सहयोग से जीर्णोद्वार किया जा रहा है।जिसका बुधवार को दोपहर में टावर बेड़ी स्थित ई.जी.एस शाला से पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे विधायक सचिन बिरला नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता की उपस्थिति में जीर्णोद्वार भूमि पूजन कर शुरुआत की गई है।इस दौरान श्री पाठक ने बताया की स्कुलो की मरम्मत के साथ ही विद्यार्थियों के लिए टेबल-कुर्सी, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाओ से लेंस किया जाएगा।इस दौरान श्री मोघे सहित विधायक बिरला व नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने सामाजिक कार्य करने वाले विशाल पाठक की प्रशंसा की।इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुतिया दी।इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लक्षमण काग महिला मोर्चा की धनलक्ष्मी शर्मा रजनी भंडारी आदि मंचासिन रहे। इस अवसर पर बीईओ डीएस पिपलोदे, बीआरसी सुरेश खेडेकर,प्रधान पाठक धन्नालाल पटोदे सहित नागरिक गण मोजूद रहे