छात्रवास के हर बच्चें को सुबह मिलेगा दूध

गांव के विकास में सहभागी होने वाली समिति से कलेक्टर एसपी मिले

झिरन्या जनपद का कलेक्टर एसपी ने संयुक्त रूप से किया भ्रमण

खरगोन 12 जनवरी 23/गुरुवार को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और एसपी श्री धर्मवीर सिंह ने झिरन्या जनपद का भ्रमण किया। जनपद के तितरन्या के बालिका छात्रावास का निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका को खरगोन शहर में स्थापित आस्था ग्राम में दिए जा रहे है मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर बच्चें को सुबह से 200 एमएल दूध अनिवार्य रूप से दिया जाए। यह कार्य पूरी तन्मयता के साथ करे बच्चे के भविष्य निर्माण में एक एक चीज आवश्यक है। उसमें दूध की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। इसको पूरा किया जाए। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने एसडीएम को भी इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा छात्रवास परिसर को सुंदर और साफ स्वच्छ बनाने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री मिलिंद ढोके, तहसीलदार श्री सौर, जनपद सीईओ श्री महेंद्र श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पेसा एक्ट सामाजिक बदलाव का कानून-एसपी श्री सिंह

तितरण्या में पेसा एक्ट के अंतर्गत विभिन्न समितियां गठित की गई है। गठित समितियों के सदस्यों से दोनों ही अधिकारियों ने लंबे समय तक चर्चा करते हुए उनके प्रश्नों के भी जवाब दिए। एसपी श्री सिंह ने कहा कि पेसा एक्ट सामाजिक बदलाव का कानून है। इसमें ग्राम सभा और इसके सदस्यों तथा विभिन्न समितियों के सदस्यों का दायित्व है। उन्होंने समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग एक सिपाही या दीवानजी को नोडल अधिकारी बनाएगा। जो कई मामलों में ग्रामीणों से समन्वय स्थापित करेगा। यहाँ क्या शिकायते आयी है और क्या समाधान हुआ है। इस पर कार्य किया जाएगा। अब नागरिकांे को छोटी-छोटी शिकायतों के लिए कोर्ट और थाने न जाना पड़े ऐसे प्रयास किये जायेंगे।

कलेक्टर ने सुनी समस्याएं बताए समाधान

तितरण्या में पेसा एक्ट के अंतर्गत आयोजित ग्राम सभा में कलेक्टर श्री कुमार ने कई ग्रामीणों से उनके गांव और उनकी व्यक्तिगत समस्याएं भी जानी। ग्रामीणों ने मकान निर्माण में रेत की कमी के कारण रेत उपलब्ध कराने को लेकर आयी समस्या पर कलेक्टर ने कहा कि गांव के लोग तय कर ले हम वहां रेत का डिपो बना देंगे। जरूरत के अनुसार और रॉयल्टी की कीमत पर रेत प्राप्त की जा सकती है।