बड़वाह:- तरुण कुमार चन्द्रे खंडवा सांसद के निजी सचिव के रूप में पदस्थ हुए।उक्त आदेश सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश एवं कलेक्टर खंडवा ने जारी कर सचिव कार्य हेतु उन्हें नियुक्त किया।चन्द्रे की कार्यशैली से आम नागरिक बहुत खुश थे हैं क्योंकि पूर्व में श्री चन्द्रे मांधाता विधायक लोकेंद्र सिंह तोमर के पास उनके दो विधानसभा कार्यकाल के दौरान उनके पास सचिव दायित्व का निर्वहन करते रहे थे।जिससे आम जनता के कार्य को आसानी से हल कराने में भी माहिर है।निश्चित रूप से खंडवा संसदीय क्षेत्र में भी श्री चन्द्रे अपने कार्य के लिए जाने जाएंगे इस नियुक्ति पर राजनीतिक सामाजिक और परिवारजनों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।उक्त जानकारी बड़वाह सांसद कार्यालय प्रभारी बृजेश कुमार यादव ने दी।
तरुण चन्द्रे बने खंडवा सांसद के निजी सचिव
2 thoughts on “तरुण चन्द्रे बने खंडवा सांसद के निजी सचिव”
Comments are closed.
बधाई हो
बधाई हो??