नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव सम्पन्न

बड़वाह दिनांकः 24/01/2023 स्थानीय नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव -2023 का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में
विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न खेलों में भाग लिया। इस आयोजन की शुरूआत
संस्था के डायरेक्टर श्री सुनील जैन ने मशाल प्रज्वलित करके की। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य श्रीमती अमिता शर्मा, श्री संजय महाजन और समस्त स्कूल स्टाॅफ मौजूद रहे। श्री सुनीलजी जैन ने अपनीे उद्बोधन में कहा कि खेलो का विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्व है। इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में देश-गौरव ,खेल -भावना , सहयोग, आत्मसंयम और लगन आदि गुणों का विकास होता है। उन्होंने ‘‘खेलेगा इंडिया तो आगे बढ़ेगा इंडिया‘‘ की तर्ज पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

खेल महोत्सव के अवसर पर संस्था निदेशक श्री सुनील जैन, शैक्षणिक निदेशक श्रीमती नीतू जैन, संचालक श्री आशीष जैन, संस्था प्राचार्य श्रीमती अमिता शर्मा तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी प्रतिभागियों को जीत की अग्रिम बधाइयाॅ दी।