बड़वाह 23 जनवरी 2023 की निर्मल विद्या पीठ में आज के विद्यार्थी कल के कुशल व्यक्तित्व हैं यदि वर्तमान समय में उन्हें अच्छी शिक्षा, उत्कृष्ट माध्यम से दी जाए तो वह भी अपने देश के लिए नित नए प्रयासों से बहुत आगे बढ़ सकते हैं ” अपने इस उद्बोधन के साथ निर्मल उत्सव 2023 की अंतिम कड़ी के रूप में “ग्रैंड एकेडमीक एग्जिबिशन ” का आयोजन किया गया. एग्जीबिशन में मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चार्ट और मॉडल थे जो की विभिन्न विषय से संबंधित थे. चलित मॉडल जैसे भूकंप आने पर उसकी तीव्रता नापना, समुद्र में सैनिकों की सबमरीन कैसे चलती है, गणित के जटिल फार्मूला कैसे याद किए जाएं आदि विभिन्न विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान को प्रस्तुत किया.विद्यालय के इस प्रयास की सभी अभिभावकों ने भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए चार्ट और मॉडल को फीडबैक देते हुए यह कहा कि इस प्रकार के प्रयोग हमने हमारे जीवन काल में कभी नहीं देखें विद्यालय ने भी अपने प्रण को दोहराया कि वर्तमान शिक्षा पद्धति के सभी सैद्धान्तिक विषय के निर्धारित पाठ्यक्रम का जीवन काल मे क्या और कैसे उपयोग होता है यह जिस प्रकार विद्यलाय के शिक्षकों द्वारा सिखाया गया विद्यार्थी उसे धरातल पर दिखाते नजर आए, कुछ पालको द्वारा यह तक कि सराहना की गई कि इस तरह का प्रयोग हमने जीवन काल मे नही देखा और उन्होंने विद्यलाय की विद्यार्थी केंद्रित शिक्षा पद्धति की सराहना की एग्जीबिशन के दौरान शानदार गीतों के माध्यम से स्वर लहरी भी कार्यक्रम का आकर्षण रही. निर्मालोत्सव का प्रारम्भ स्पोर्ट्स मीट से हुआ था जिंसमे पालको एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग भी लिए और पुरस्कृत भी हुए कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार और धन्यवाद प्राचार्य आशीष झा ने किया. विद्यालय के डायरेक्टर विनोद जैन और प्रतीक जैन ने बच्चों को आशीर्वाद दिया आने वाली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी