बड़वाह– संगम संगठन महिला शक्ति ग्राम सिरलाय तारा नगर महिला मंडल के द्वारा पाच दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा के चौथे दिन कथावाचन पं.मुकेश शास्त्री द्वारा किया जा रहा है।मानव जीवन परमात्मा की महती कृपा है।व्यक्ति परमात्मा का ही एक अंश है।परमात्म मिलन ही मानव जीवन का ध्येय है।इस ध्येय की पूर्ति प्रेम द्वारा ही हो सकती है।महाराज ने कहा कि नरसी महाराज की भगवान के प्रति वात्सल्य भाव की पराकाष्ठा भक्ति के कठोर तप से ही भगवान नानी बाई का मायरा भरने आते है।कार्यक्रम के दौरान काग्रेस नेता त्रिलोक राठौड़ शिवराज वर्मा देवेन्द्र कर्मा सहित श्रद्धालुओं ने झांकियों के दर्शन किए।कथा के बीच पंडित जी द्वारा गाए गए मधुर भजनों पर पंडाल में बैठे श्रद्धालु झूम उठे कथास्थल पर महिला मण्डल की रीना वर्मा मंजुला कर्मा अनोखीबाई वर्मा पिंकी राठौड़ ममता जाट राधिका वर्मा राधा यादव बेबी वर्मा मुन्नी कैथवास सोना कैथवास वर्षा वर्मा सहित अनेक सदस्यों द्वारा सेवा दी जा रही हैद्यइस अवसर पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंचे।