परीक्षा के ठीक पहले होंगे अतिशेष शिक्षकों के तबादले,एज्युकेशन पोर्टल पर 205 अतिशेष,116 दावा-आपत्ति के आवेदन देने पहुंचे,जांच दल ने किया सत्यापन 

सनावद शासकीय कन्या उमावि में 13 तो बड़वाह उत्कृष्ट विद्यालय में 8 अतिशेष

बडवाह…. पहली से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के ठीक पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने अतिशेष शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी है|।अतिशेष शिक्षकों की सूची तैयार कर दावे-आपत्ति का शनिवार को अंतिम दिन था।वही शिक्षा विभाग का एज्युकेशन पोर्टल अपडेट नहीं है।विभाग इसी पोर्टल के अनुसार शिक्षकों के स्थानातंरण की तैयारी कर रहा है।विभाग की ओर से बडवाह ब्लाक में 205 अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है।इससे शिक्षक परेशान हैं,वे बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराना छोड़कर इस कोशिश में लग गए हैं कि कहीं और न जाना पड़े।इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।शिक्षा विभाग के पोर्टल में सबसे अधिक अतिशेष सनावद की शासकीय कन्या उमावि में बताया गया है।यहा पर 16 की जगह 34 शिक्षक-शिक्षिका पदस्थ है।विभाग की माने तो 13 शिक्षक अतिशेष की श्रेणी में आते है।वही बड़वाह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आठ शिक्षक शिक्षिका अतिशेष है।

आपको बता दे की ब्लाक की 117 स्कुलो में 205 अतिशेष शिक्षक-शिक्षिका है।जैसे ही अतिशेष शिक्षको की सूचि पोर्टल पर जारी हुई थी,तो बडवाह बीईओ कार्यालय में दावा-आपत्ति के लिए शिक्षको की भीड़ एकत्रित हो गई थी।बीईओ डीएस पिपलोदे ने बताया कि दो दिन में 116 शिक्षक-शिक्षिकाओ ने दावा-आपत्ति के लिए आवेदन जमा करवाए है।शनिवार को जांच दल के सदस्य जेठवाय प्राचार्य संतोष सोलंकी,हाईस्कूल भूलगाँव प्राचार्य डीके गुप्ता,यतीन्द्र जोशी,रवि वर्मा,नीरज पटेल ने आवेदनों का सत्यापन करके उसकी रिपोट खरगोन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करेगे।यह प्रक्रिया शाम तक चलते रही।

            अतिशेष की सूची में दिव्यांग और बीमार भी –

विभाग ने अतिशेष शिक्षकों की सूची में दिव्यांग,एक साल में सेवानिवृत्त होने वाले और गंभीर बीमारी वाले शिक्षकों को भी शामिल किया है।जबकि प्रविधान यह है कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग को अतिशेष मानकर नहीं हटाया जा सकता है।वहीं जिसकी एक साल नौकरी बची है और जो गंभीर बीमार है। उसे भी अतिशेष नहीं माना जा सकता है।हालाकि लगभग पांच से छह शिक्षक ऐसे है,अब उनके आवेदनों की जांच के बाद उनको पात्र किया जा सकता है।