बड़वाह कस्बा पंचायत ने विद्युत पोलो पर की प्रकाश व्यवस्था

बडवाह नर्मदा घाट पर रविवार से प्रारंभ हुए सात दिवसीय मां नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिदिन शाम को सैकड़ों श्रद्धालू गण नगर व आस पास के क्षेत्रो से पहुंचते है। इसको लेकर खंडवा रोड नाके से नर्मदा तक लगे मार्ग पर बिजली के पोल पर प्रयाप्त प्रकाश व्यवस्था को लेकर ग्राम पंचायत बड़वाह कस्बा द्वारा पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पोलो पर एलिडी लाईट लगवाई गई है।पंचायत की सरपंच चेतना राजेश पाटीदार ने बताया की मां नर्मदा जयंती का महोत्सव नर्मदा तट पर धूमधाम से सात दिवसीय आयोजन कर मनाया जाता है। जिसमे प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु गण पैदल व अपने अपने वाहनों से जाते है। इसके लिए रात्रि में किसी को मार्ग पर असुविधा न हो इसके लिए करीब 30 विद्युत पोल पर एलीडी लाईट लगाकर प्रकाश व्यवस्था की गई है।