बड़वाह 12 दिसंबर 2023। बड़वाह की तीन शासकीय स्कूलों में मरम्मत, फर्नीचर व अन्य आवश्यक विकास कार्य इंदौर की एथेंना ट्रेंडविन्डस प्रायवेट लिमिटेड की डायरेक्टर श्रीमती पायल पाठक द्वारा किये जाएंगे। ये कार्य बड़वाह तहसील की टॉवरबेडी की प्राथमिक ई.जी.एस शाला में, चारणपुरा की शासकीय माध्यमिक विद्यालय और शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 3 बड़वाह की स्कूल का मरम्मत, फर्नीचर व अन्य कार्य किया जाएगा। इस संबंध में बड़वाह एसडीएम श्री बीएस कलेश ने डायरेक्टर श्रीमती पाठक स्कूलों के मरम्मत सहित अन्य कार्र्याें को निम्न शर्ताें की अधिन करने की अनुमति प्रदाय की है। उन्होंने स्कूलों में मरम्मत सहित अन्य कार्य जिला शिक्षा अधिकारी व खण्ड स्त्रोत अधिकारी बड़वाह के निर्देशन में व शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर कराए। इन स्कूलों में किए गए कार्य की राशि की मांग न की जाए। किसी भी स्कूल या शासकीय भवन पर किसी भी प्रकार का कोई अधिकार या हक्क नहीं रहेगा। स्कूलों में मरम्मत व अन्य विकास के कार्य के चलत विद्यार्थियों के अध्ययन में कोई विघ्न न हो। वहीं शासन एवं शिक्षा विभाग के निर्देशों पर कभी भी अनुमति निरस्त की जा सकती है।