मध्य प्रदेश के बड़वाह जनपद शिक्षा केन्द्र कार्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत द्वितीय चरण का २ फरवरी से शासकीय प्राथमिक स्कूलों में कक्षा पहली, दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) का पांच दिवसीय प्रशिक्षण जारी है। इस प्रशिक्षण में कक्षा पहली, दूसरी मेेंं हिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल व अन्य गतिविधियों के माध्यम से कैसे पढ़ाना है उसके बारे में भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर आये मास्टर ट्रेनर विजय जैन विशाल सोनी मांगीलाल वास्कले दिनेश गंगरेकर पंकज सोनी और वीरेन्द्र तोमर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान कक्षा पहली, दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है साथ ही कक्षा पहली, दूसरी के बच्चो को सामाजिक जुड़ाव, जोड़, घटाना, गुणा, भाग, संतुलित भाषा शिक्षण पध्दति, भाषा शिक्षण के घटक, सीखने के लिए आकलन, खेल-खेल की गतिविधियोंं के माध्यम से उनकी शिक्षा की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाना है उसके बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि बच्चो का रूझान पढ़ाई के प्रति बढ़े एवं वे अच्छे से पढ़ाई कर सके और उन्हे विषय का ज्ञान हो सके। ताकि बच्चो में पढ़ाई के प्रति दबाव न हो और उनमें शिक्षा के प्रति रूझान बढ़े। विकास खण्ड स्रोत समन्यवक सुरेश खेडेकर प्रषिक्षण प्रभारी अकादमिक समन्यवक अजय पाल ने बताया की विकासखंड स्तरीय रिफ्रेशर शिक्षक प्रशिक्षण कक्षा 1 एवं 2 में अध्यापन कराने वाले शिक्षको का प्रशिक्षण पांच चरणों से दिनांक 29 जनवरी 2023 से 22 फरवरी के मध्य आयोजित किया जा रहा है । जिस मे विकास खण्ड के 16 जनशिक्षा केन्द्र के 395 शिक्षको को पांच पांच दिवस का हिंदी अंगेजी एवं गणित का प्रशिक्षण द्वारा बताया जा रहा है कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों के सीखने के प्रतिफल को प्राप्त करने के उद्देश्य के लिए यह प्रषिक्षण अत्यंत आवश्यक है। ट्रेनिंग के दौरान अकादमिक समन्यवक राजेश खोडे महेश कनासे विजय चौहान सुनील भालेकर आदि उपस्थित थे