बड़वाह— पूर्व सांसद महापौर कृष्ण मुरारी मोघे का नगर
आगमन पर भाजपा के दर्जनों पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने मिलकर उनका जोरदार स्वागत किया|जिसके बाद नगर पालिका सभाकक्ष मे भाजपा वरिष्ठ नेता लादूराम साहू नपाअध्यक्ष राकेश गुप्ता पार्षद सुनील चौधरी रजनी भण्डारी रूपसिंह रावत विजय महाजन साबिर खान बद्री पटेल सहित नपा अधिकारी कर्मचारियो ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।