बड़वाह–मां ऊ नर्मदा मुक बधिर एवं दृष्टि बाधित मंद बुद्धि नि शुल्क आवासीय विद्यालय सुराणा नगर में शासन के आदेश अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माहत्मा गाँधी की पुण्यतिथि, एवं मघ निषेद दिवस मनाया गया|जिसमे कार्यकम का संचालन जीतेन्द्र शारदे के द्वारा किया गयाlकार्यक्रम मुख्य अतिथि बीईओ बीएस पिपलोदे के द्वारा सरस्वती पूजन एवं गाँधी जी को माल्या अर्पण एवं शहीदो की याद में 2 मिनट का मोन रख कर उन्हें याद किया गयाlइस उपलक्ष में विद्यालय द्वारा रैली निकली गई जो विद्यालय से प्रारम्भ होकर नर्मदा रोड, खंडवा नका, जयस्तंभ चौराहा पर रैली का स्वागत किया|रैली के माध्यम से बच्चो के द्वारा सभी को जागरूक करने के लिए बताया गया की सभी को बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू,मदिरा,एवं नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहिए|रैली संस्था के संचालक संजय कदम की उपस्थिति में निकली गई|विद्यालय के प्राचार्य विजय मालवीय,सुशील कुमार गुप्ता,इंदिरा जोशी,पिंकी सोलंकी धर्मेन्द्र प्रजापत,खुशी चौधरी दिलीप कदम समस्त स्टाफ उपस्थित था