बड़वाह- वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के मंत्री पद पर ख़रगोन ज़िले के बड़वाह निवासी मुकेश गुप्ता को नियुक्त किया गया है । शुक्रवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने इस आशय का पत्र जारी कर मुकेश गुप्ता की नियुक्ति की घोषणा की है । वैश्य महासम्मेलन के सम्भागीय अध्यक्ष कल्याण अग्रवाल , ख़रगोन ने बधाई देते हुये कहा कि मुकेश गुप्ता लगभग दो दशकों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके है । इनको संगठन निर्माण का लम्बा अनुभव है, आपके इस अनुभव का लाभ हमारे संगठन को मिलेगा । मध्यप्रदेश के महामंत्री लखनलाल नागौरी, खंडवा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल, जबलपुर ने भी मुकेश गुप्ता को दायित्व सौंपे जाने पर शुभकामनाएँ प्रेषित की है । वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने अपने पत्र में शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है मुकेश गुप्ता इस अभियान में अवश्य ही सफल होंगे ।
उल्लेखनीय है कि बौद्धिक एवं सामाजिक कार्यों में अपने विशेष स्थान रखने वाले अच्छे लेखक ,प्रभावी वक्ता मुकेश गुप्ता पिछले इक्कीस वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में द पलेडियन हाऊस के रूप में कई नये आयाम हासिल कर चुके है ।