खरगोन 4 जनवरी 23/ बड़वाह सिविल अस्पताल में बुधवार को दिव्यांजनो के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा ऐसे दिव्यांगजनो को चिन्हांकित किया गया जिन्हें उपकरण प्रदान किये जाने हैं। शिविर का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान को निर्देशित भी किया। सामाजिक न्याय विभाग की प्रभारी अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन ने बताया कि शिविर में श्रवण यंत्र के लिए 26, बैसाखी के लिए 14, व्हीलचेयर व कैलिपर्स के लिए 41-41, कृत्रिम अंग के लिए 12 वाकर सीड के लिए 34, मोट्रेट मोटरसाइकिल के लिए 19 इस तरह अन्य वर्ग के कुल 232 दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हांकित किया गया।
इन डॉक्टरों ने की जांच
शिविर के लिए बनाए गए मेडिकल बोर्ड के अनुसार अस्थि रोग डॉ. दिनेश ठाकुर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नबील अहमद, मेडिसिन ड़ॉ. आशीष अवाया ईएनटी डॉ. दिलीप अवास्या, ऑडियोलॉजिस्ट ड़ॉ. विवेक पाटिल और मनोवैज्ञानिक डॉ. मनीषा बंदोकर ने जांच कर उपकरण के लिए सजेस्ट किया। इसी तरह गुरुवार को महेश्वर में शिविर आयोजित होगा।