बड़वाह— समीपस्थ ग्राम बागोद के अंश सतीश जैन ने इंदौर में गवर्मेंट लॉ कॉलेज द्वारा आयोजित नेशनल यूथ पार्लियामेंट में भाग लिया इसमें अंश जैन ने अधीर रंजन चौधरी का रोल किया|जिसमे विपक्ष मै रहकर समान नागरिक संहिता लागू करने पर विचार रखे अंश को इसमें चौथा स्थान प्राप्त किया अंश को पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन इंदौर सांसद शंकर लालवानी देवास सांसद महेंद्र सोलकी एआईजी इंदौर सलोनी दुबे ने समानित किया|अंश जैन की इस सफलता पर सभी ने बधाई दी|अंश जैन स्वर्गीय प्रकाश जैन बागोद के पोता हैं जो की जनपद पंचायत बड़वाह के अध्यक्ष पद पर आसीन रहे हैं एवम वरिष्ठ कांग्रेस नेता थे|