इंदौर।शा. माध्यमिक विद्यालय, अरंडिया में 74वां गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया।क्षेत्रीय पार्षद सुरेश कुरवाड़े वार्ड क्रमांक 36 निपानिया के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता सज्जन सिंह कुशवाह ने झंडा फहराया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान अध्यापक श्रीमती अरुणा सिंह व विशेष अतिथि मांगू सिंह सत्यनारायण कुमावत थे।इस अवसर पर शिक्षाविद गिजुभाई विद्यालय पुरस्कार से विधानसभा अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर का सम्मान पुष्प माला से अतिथियों द्वारा किया गया।विद्यालय में निशुल्क अध्यापन करवा रही श्रीमती योगिता कुमावत का प्रधानपाठक श्रीमती सिंह ने पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना के साथ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।अतिथियों का पुष्प माला से प्रधान अध्यापक श्रीमती अरुणासिंह, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, संजय घेर,श्रीमती ललिता साहनी, श्रीमती मीना अग्रवाल ने किया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान,राष्ट्र भक्ति गीत एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ललिता साहनी ने किया तथा आभार श्री वाहिद कुरैशी ने माना।