शुभ मुहूर्त मे होली का डांडा रीति रिवाज के साथ रोपा

बड़वाह—- शहर सहित ग्रामीण अंचलो में माघ पूर्णिमा रविवार को होली का डांडा विधिवत रीति रिवाज के साथ धार्मिक परंपरा के होली स्थान पर पूजन का रोपा गया।होली का डांडा रोपण कर होली उत्सव का प्रारंभ हो गया।होली का डांडा रोपण होली के त्योहार से 1 महीने पहले किया जाता है।हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार डांडा रोपण के बाद सभी शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है।शहर सहित ग्रामीण इलाकों के मंदिरों उद्यानों और सामाजिक संस्थानों में फागोत्सव शुरू हो जाएंगे।कई मंदिरों में श्रद्धालु अबीर.गुलाल व फूलों के साथ ठाकुरजी के संग होली खेलेंगे।भजन कीर्तन के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।