बड़वाह—रविवार को नगर में श्री संत रविदास समाज सेवा समिति के तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई।जयंती समारोह के मुख्य अतिथि पन्नालाल औछाने कालूराम वर्मा थे|इस मौके पर विधायक सचिन बिरला कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौड़ नपाअध्यक्ष राकेश गुप्ता नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल सीएमओ कुशलसिंह डुडवे भाजपा जिलामहामंत्री महिम ठाकुर पूर्व नपाअध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय एसडीएम बी.एस.क्लेश कृषि विस्तार अधिकारी बी.एस.सेंगर रवि एरन निखलेश खंडेलवाल ने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कांग्रेस के त्रिलोक राठौड़ ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी उन महान संतों में अग्रणी थे।उन्होंने कहा कि ऊंच.नीच जात.पात छोड़कर सभी को समाज और राष्ट्र की उन्नति में सहयोग करना है।
नगर में विशाल शोभायात्रा निकली
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर गणगौर घाट से शोभायात्रा नगर के जवहार मार्ग झण्डा चौक एमजी रोड मैन चौराहा बस स्टेशन महेश्वर रोड जय स्तम्भ चौराहा नर्मदा रोड सहित प्रमुख मार्गों से निकाली गई।शोभायात्रा में चल रहे समाज जनों ने संत रविदास जी अमर रहे रविदास शक्ति अमर रहे रविदास जी महाराज की जय के जयकारे लगाए।यात्रा का जगह.जगह पर स्वागत किया गया।बस स्टेशन स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया|भीमराव अम्बेडर जी के नारे लगाए चल समारोह जय स्तंभ होते हुए सभा स्थल गणगौर घाट पर पहुचा |शोभायात्रा में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग और युवाओं के साथ ही गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
वरिष्ठों व युवाओं का सम्मान किया गया
श्री संत रविदास समाज सेवा समिति अध्यक्ष पन्नालाल ओछाने उपाध्यक्ष संतोष राजोरेओमप्रकाश सुरागेमहेश ओछाने के.आर.वर्मा ने अतिथियों व वरिष्ठजनो का स्वागत अभिनंदन ने दिया|इस अवसर पर बच्चों के द्वारा संतश्री के जीवन पर आधारित प्रस्तुति दी जिसे अतिथियों ने सराहना की|वही प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10 वी एवं 12 वी में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले समाज के युवाओं का सम्मान किया गया|इस अवसर पर राधेश्याम राजौरे गिरधारी कोठे गब्बर सुरसुरदे ओमप्रकाश सुरागे दीपक सिसोदिया रमेश औछाने राधेश्याम राजौर प्रिंस गौड़ सहित समाजजन मोजूद थे|