सुने मकान के ताले तोडकर चोरी करने वाले अंतर राज्य गिरोह के आरोपी बड़वाह पुलिस के हत्थे चढे

बड़वाह पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनीष खत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विनोद दिक्षित के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठीत की गई थी जिसमें थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामजीलाल डुडवे, सहायक उप निरीक्षक दिनेश उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक कमल सिंह कुशवाहा, आरक्षक महिपाल रावत, आरक्षक विनोद जाटव, आरक्षक रिंकु जाट, आरक्षक अमर कुशवाहा, आर.1054 प्रकाश डांगी,आरक्षक सुर्या रघुवंशी, आरक्षक शिवेन्द्र को शामिल किया जाकर माल मुल्जिम की पतारसी करने के निर्देश दिये गये थे। फरियादी संदीप पिता महेन्द्र कोठारी निवासी ओंकार नगर बडवाह ने थाने पर सूचना दी थी कि दिनांक 18.10.22 को रात्री 10 लगभग घर का ताला लगाकर मेरी पत्नी की डिलैवरी होने से अस्पताल सनावद चला गया था दिनांक 19.10.22 को सुबह पडोस के रहने वाले बडे भाई कपिल ने फोन कर बताया कि घर के ताले टुटे होकर कमरे मे रखी गोदरेज के ताला टुटकर समान बिखरा हुआ है तो मै अपने घर ओंकार नगर बडवाह आया ओर देखा तो घर के समाने के तीनों ताले टुटे हुये थे कमरे में रखी गोदरेज का ताला भी टुटा हुआ था आलमारी में रखे इस्तमाली एक सोने का हार, अंगुठी, कान की झुमकी टाप्स, कंगन, झेले, मंगलसूत्र, नाक की नथ, कांटा, पुरानी चांदी के पायल बच्चो के कपडे कमर बंध, चांदी का सिक्का घडी एवं नगदी 35000/- रुपये कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी कि सूचना पर थाना बडवाह पर अपराध क्रमांक 622/22 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।विवेचना के दौरान फॉंरेसिंक एक्सपर्फ , सायबर सेल, सीसीटीवी फुटेज, के आधार पर आरोपीयो के द्वारा अपनायी गयी तरिका वारदात के आधार पर पुलिस स्टाफ व मुखबीर तत्र का सक्रिय किया गया। साथ ही आस –पास के जिले धारा , खण्डवा, बडवानी , अलिराजपुर, के जेल रिहाई चेक की गयी। तथा जेल से छुटे आरोपीयो से पुछताछ की गयी। अलग – अलग थानो से इस प्रकार की घटना करने वाले आरोपीयो के संबधं मे जानकारी जुटायी गयी। सीसीटीवी फुटेज एव अन्य जानकारी के आधार पर ग्राम झाई थाना टाण्डा के निवासी बल्ला उर्फ भल्ला पिता मंगलिया व उसके साथियो के द्वारा वारदात घटित करना पाया गया। आरोपीयो के संबंध मे थाना कुक्षी, बाग , टाण्डा, जोबट, से जानकारी जुटायी गयी। तथा थाना बडवाह व टाण्डा जिला धार की सयुक्त टीम को दबिश के लिये भेजा गया था। टीम द्वारा ग्राम झाई से संदिग्ध आरोपी बल्ला उर्फ भल्ला पिता मंगलिया को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ के दौरान आरोपी बल्ला उर्फ भल्ला अपने साथीयो मुकेश, कालिया,सुनिया सभी निवासी ग्राम झाई के साथ मिलकर घटना दिनाकं 18.10.22 के मध्य रात्री मे घर मे ताला तोड कर सोने के जेवरात एवं नगदी 35000 हजार रुपये चुराना जुर्म स्वीकार करने पर साथी आरोपी मुकेश पिता कुकसिह को भी पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपने साथिय़ो के साथ सोने के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया जो घटना दिनाकं को सोने के जेवरात ग्राम पिपलदल्या के रमेश के मारफत से सेठ गौरव जैन निवासी बोरी जिला अलिराजपुर को बैचना बताया। गिरफ्तार आरोपी बल्ला उर्फ भल्ला जाति भील उम्र 30 साल एवं मुकेश पिता कुकसिह उम्र 40 साल दोनो निवासी ग्राम झाई थाना टाण्डा जिला धार को आज दिनाकं 26.01.23 को माननीय न्यायालय बडवाह पेश किया गया जो न्यायालय के द्वारा दिनाकं 29.01.23 तक पुलिस हिरासत मे लेकर अन्य शेष आरोपी कालिया पिता वेस्ता, सुनिया पिता काशु सभी निवासी ग्राम झाई , रमेश व सेठ गौरव जैन निवासी बोरी की तलाश व माल मश्रुका की पतारसी जारी है। आरोपी बल्ला द्वारा छत्तीसगढ, गुजरात, चेन्नई में भी इस प्रकार की चोरीयों की घटना को अंजाम बताया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु संबंधित थानों को सूचना दी गई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम – 1. बल्ला उर्फ भल्ला पिता मांगलिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम झाई थाना टाण्डा जिला धार2. मुकेश पिता कुकसिह उम्र 40 साल निवासी ग्राम झाई थाना टाण्डा जिला धार पुलिस टीमउक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विनोद दिक्षित के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठीत की गई थी जिसमें थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामजीलाल डुडवे, उप निरीक्षक विजय वास्कले ( थाना प्रभारी टाण्डा जिला धार ) सहायक उप निरीक्षक दिनेश उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक कमल सिंह कुशवाह, आरक्षक महिपाल रावत, आरक्षक विनोद जाटव, आरक्षक रिंकु जाट, आरक्षक अमर कुशवाहा, आर.1054 प्रकाश डांगी,आरक्षक सुर्या रघुवंशी, आरक्षक शिवेन्द्र, आऱ. विनोद यादव एंव सायबर सेल आरक्षक अभिलाष डोंगरे, प्र.आर. संदिप चौहान का विशेष योगदान रहा ।