07 होटल ढाबों से 10 घरेलू गैस सिलेंडर किए जब्त

खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने आज 12 फरवरी को बड़वाह तहसील के अंतर्गत इंदौर बलवाडा रोड़ स्थित होटल ढाबों में घरेलू गैस के दुरूपयोग रोकने के लिए छापामार कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान 07 होटल ढाबों से घरेलू गैस का दुरूपयोग करते पाये जाने पर 10 गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भारत सिंह जमरे ने बताया कि आज 12 फरवरी को की गई कार्यवाही में पटेल ढाबा बलवाड़ा, सीताराम रेस्टोरेंट, निमाड़ी तड़का और विंध्यवासिनी रेस्टोरेंट से एक-एक घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए है। वहीं श्रीश्याम फैमिली रेस्टोरेन्ट, कृष्णा ढाबा, और इंदौरी हौटल से दो-दो घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए है। इस प्रकार कुल 07 प्रकरणों में 10 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए हैं। इनकी कीमत 22 हजार रुपए हैं।

इन 07 होटल ढाबों के संचालकों द्वारा घरेलू गैस का अवैध संग्रहण एवं व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। जिस पर इन होटल ढाबों संचालकों के विरूद्ध द्रविकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनियमन आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किए जा रहे हैं।