खरगोन न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से निराकरण करने के लिए आगामी 09 दिसंबर को जिले के सभी न्यायालयों में नेशनल लोग अदालत का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे पक्षकार जो अपने प्रकरणों का लोक अदालत में निराकरण करना चाहत हैं उनसे अपील की गई है कि वे अपनी सहमति संबंधित न्यायालय को शीघ्रता से दें।
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुनिल कुमार जैन ने बताया कि 09 दिसंबर को मण्डलेश्वर, खरगोन, बड़वाह, सनावद, कसरावद, महेश्वर एवं भीकनगांव के न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जिला एवं तहसील न्यायालय स्तर पर भी प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण के लिए लोक अदालत का आयोजन होगा। लोक अदालत में सिविल, क्रिमिनल, क्लेम, विद्युत, बीमा आदि के लंबित प्रकरणों का पक्षकरों के बीच आपसी सहमति से निराकरण किया जाएगा।
न्यायालयों में प्रकरणों के लंबित रहने से पक्षकारों को मानसिक एवं आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोक अदालत में प्रकरणों का आपसी सहमति से निराकरण होने पर पक्षकारों को मानसिक शांति मिलती है और उन्हें न्यायालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलती है।