खरगोन 22 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने 4 फरवरी को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया थां। निरीक्षण के दौरान सोनाग्राफी कक्ष में मरीजों की अत्यधिक संख्या होने से जिला चिकित्सालय में जांच के लिए आए एएनसी मरीजों की प्रतिदिन 3-3 सोनोग्राफी जांच निशुल्क करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों का पालन कर सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने 10 अस्पताल व डायेग्नोस्टिक सेंटर को 3-3 सोनाग्राफी करने के पत्र जारी किए हैं। इनमें विराज हॉस्पिटल, वीआर प्रायवेट क्लीनिक सूरती नगर, मलिक डायग्नोस्टिक सेंटर,बीटीआई रोड़, सोनाग्राफी केन्द्र सनावद रोड़, रक्षा मदर चाईल्ड केयर हॉस्पिटल परसाई कॉलोनी, पूर्वा अल्ट्रासोनाग्राफी क्लीनिक सनावद रोड़, रामश्री हॉस्पिटल सनावद रोड़, राधा डायग्नोस्टिक सेन्टर सनावद रोड़, अनाया डायग्नोस्टिक सेन्टर सनावद रोड़ एवं कम्प्लीट डायग्नोस्टिक सेन्टर सनावद रोड़ खरगाने को जिला चिकित्सालय में आए एएनसी मरीजों की प्रतिदिन 3-3 सोनाग्राफी करेंगे।