10 से 16 जून तक सुन्दर धाम में होगा 76वाँ विष्णु महायज्ञ…

सप्त दिवसीय राम कथा के साथ रात्रि में होगी भजन संध्या…

बड़वाह – जीवन दायिनी मां नर्मदा के तट पर सुंदर धाम आश्रम में इस वर्ष भी गंगा दशमी पर्व पर सप्त दिवसीय 76वाँ श्री विष्णु महायज्ञ धार्मिक आयोजनों के साथ उत्साह, उल्लास के साथ मनाया जावेगा। उल्लेखनीय है की गत वर्ष गंगा दशमी पर विष्णु महायज्ञ के 75 वर्ष में आश्रम में आयोजित किए गए ऐतिहासिक आयोजनों एवम देश भर के संत महतो के आगमन व दर्शन ने संपूर्ण मालवा निमाड़ क्षेत्र के भक्तो पर अमिट छाप छोड़ दी थी। उसी को लेकर इस वर्ष भी सुंदर धाम आश्रम में सप्त दिवसीय आयोजन की रूपरेखा बुधवार को आश्रम में आयोजित एक बैठक में आश्रम से जुड़े व नगर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में बनाई गई। बैठक में श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर बालकदास जी महाराज एवम महंत श्री श्री 108 श्री नारायण दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित की गई। जिसमे महंत श्री नारायण दास जी महाराज ने बताया की बड़वाह मां नर्मदा के तट पर बसा ऐसा नगर हे जन्हा हमेशा संत, महात्मा, गौ एवम परिक्रमा वासियों का सम्मान होता आया हे। इसी कारण वर्षो से यह क्षेत्र संतो की तपोस्थली रहा हे। उन्होंने कहा की सुंदरधाम आश्रम में 75 वर्ष पूर्व परम पूज्य अनंत विभूषित तपोनिष्ट सद्गुरु देव भगवान सुंदरदास जी महाराज द्वारा धूनी विसर्जन के रूप में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन प्रारंभ किया गया था। जो अभी तक उनकी सद्प्रेरणा से अनवरत हर वर्ष किया जाता रहा हे। इस वर्ष भी 10 जून से 16 जून तक विश्व शांति हेतु विष्णु महायज्ञ प्रात 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जावेगा। मां नर्मदा जी का अभिषेक एवम पूजन प्रतिदिन प्रात 5 बजे से 8 बजे तक किया जावेगा। साथ ही सप्त दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा भी आश्रम में ही सुसज्जित पंडाल में दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक कथा वाचक पंडित श्री श्याम जी मनावत द्वारा की जावेगी।

सप्त दिवसीय आयोजन में रात्रि में होगी भजन संध्या –

गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश के ख्यात भजन गायक सप्त दिवसीय आयोजन में अपने भक्ति गीतों व भजनों से श्रोताओं को रात्रि में रसविभोर करेंगे। 10 जून को दिल्ली के भजन गायक हरमिंदर सिंह जी रोमी, 11 जून को पंडित सुधीर जी व्यास भजनों की प्रस्तुति देंगे। 14 जून को देश विदेश में ख्याति प्राप्त बड़वाह के नर्तक कलाकार संजय जी महाजन अपनी सांस्कृतिक व धार्मिक नृत्य नाटिकाओ की प्रस्तुति देंगे। 15 जून को सुप्रसिद्ध भजन सम्राट राजस्थान के संत श्री प्रकाशदास जी महाराज अपने भजन प्रस्तुत करेंगे। समस्त आयोजन में क्षेत्र के सभी भक्तो से प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष सहयोग कर इस पुण्य कार्य में शामिल होने की अपील महंत श्री श्री नारायण दास जी महाराज ने की हे।