108 एम्बुलेंस नहर में गिरी, चालक की मौत,डिलेवरी पेसेन्ट महिला की बची जान

मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के बेड़ियां के समीप
इन्दरा सागर नहर की मेन केनाल मे देर रात एक
108 एम्बुलेंस ग्राम पिपरी खेड़ा से डिलेवरी पेसेन्ट महिला को अस्पताल लाने के दौरान अनिंत्रित होकर जा गिर गई। जिसमे वाहन चला रहे ईएमटी 25 वर्षीय महेन्द्र पिता तापसिंह की मौके पर मौत हो गई है।

नहर में पानी कम होने की
वजह से एम्बुलेंस सीधी खड़ी होकर आधी डूबी है।
जिसमे डिलेवरी पेसेन्ट महिला की जान बच गई।

जिसे ही एम्बुलेंस गिरने की सूचना मिली वैसे ही आस पास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया।सूचना मिलते ही रात्रि में बेड़ियां थाना प्रभारी सहित पुलिस मौके पर पहुंची। रात्रि में ही मृतक के शव को निकाला गया।