10 मई से प्रारम्भ होगा सीएम जनसेवा अभियान 2.0, सहमति से बंटवारे के लिए पटवारी और आरआई को करे आवेदन

एसडीएम पटवारी हल्कावार बनाएंगे योजना

खरगोन 24 अप्रैल 23/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने अगले माह 10 मई से प्रारंभ होने वाले सीएम जनसेवा अभियान 2.0 की तैयारियों के सम्बंध में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने समस्त एसडीएम से कहा कि जिले में पटवारियों और हल्का नम्बर के हिसाब से शिविर आयोजित करने की रूपरेखा तैयार करें। इस अभियान में मुख्य रूप से राजस्व विभाग के प्रकरण जैसे नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन तथा जाति प्रमाण पत्रों को त्वरित रूप से निराकृत करना है। हल्कावार आयोजित होने वाले शिविर में पटवारी और नायब तहसीलदार व तहसीलदार अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। 15 दिनों के इस अभियान में अभिलेख संसोधन भी किया जाएगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने आव्हान करते हुए कहा सहमति से बंटवारा चाहने वाले नागरिक पटवारी और आरआई को आवेदन कर सकते हैं। शिविरों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र और मुख्यमंत्री भू-अधिकार के पट्टे भी वितरित किये जायेंगे। नगरीय निकायों के किसानों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा। राजस्व अधिकारियों की बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन, डिप्टी कलेक्टर और सभी एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित रहे।

30 अप्रैल तक 155 खसरे होंगे अपडेट नहीं तो होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

कलेक्टर श्री वर्मा ने राजस्व अधिकारियों को पीएम किसान निधि के किसानों का लैंड रिकार्ड लिंक करने के लिए आगाह किया है। 30 अप्रैल तक बचे 155 लंबित प्रकरणों को अपडेट करने को कहा है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसी तरह वन अधिकार के मामले में एक्स एमएल की स्थिति में राजस्व अधिकारियों की कमी सामने आने पर कार्यवाही करने की हिदायत दी है।

सनावद और खरगोन तहसीलदार को होंगे नोटिस जारी

सीएम हेल्पलाइन पर लंबित सबसे अधिक शिकायतों के कारण सनावद और खरगोन के तहसीलदारों को नोटिस जारी किया जाएगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन की भी जानकारी ली। इसके अलावा 80 प्रतिशत से कम वेटेज स्कोर वाले तहसीलदारों को भी नोटिस जारी किया जाएगा।