खरगोन 6 मार्च 23/ तहसीलदार श्री योगेंद्र मौर्य ने सोमवार को बजरंग नगर स्थित मधुमिलन मैरिज गार्डन को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि डायवर्शन शुल्क ना जमा करने के कारण सील किया गया है। इस भूमि का बिक्री के बाद नामांतरण नहीं कराया गया और न ही भूमि का डायवर्सन कराया गया। 210 वर्ग मीटर में निर्मित भवन का प्रतिवर्ष का 6300 रुपये राशि जमा नहीं की गई। मधुमिलन गार्डन पर पिछले 10 वर्षाें से बकाया है।