11 मई को लोक अदालत का आयोजन

लोक अदालत के प्रचार के लिए वाहन को किया रवाना

   भीकनगांव प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में 03 मई को न्यायालय परिसर भीकनगांव में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में न्यायालय के न्यायाधीशगण द्वारा उपस्थित समस्त अभिभाषकगण को संबोधित करते हुये 11 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामें के माध्यम से होने वाले प्रकरणों का निराकरण किये जाने की समझाईश दी गई। इस दौरान नगर पालिका के वाहन को हरी झंडी दिखाकर लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया।

      इस अवसर पर श्री केके निनामा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश भीकनगांव, श्री राजेन्द्र अहिरवार व्यवहार न्यायाधरीश वरिष्ठ खंड, सुश्री साक्षी शुक्ला, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, श्री मोहम्मद शैफी ट्रेनी बोर्ड जज न्यायालय भीकनगांव, बार अध्यक्ष श्री अक्षय अग्रवाल एवं समस्त अभिभाषकगण व न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें।