बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया आकर्षक विदाई समारोह का आयोजन।

बड़वाह स्थानीय नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल, बड़वाह में परंपरा का निर्वहन करते हुए, इस वर्ष भी कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत माँ सरस्वती तथा आर्यिकारत्न 105 श्री पूर्णमति माताजी की पूजा अर्चना के साथ की गई। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्री सुनीलजी जैन ने उपस्थित समस्त छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने आप को तनावयुक्त रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का शतप्रतिशत प्रयत्न करे। अपने सीनियर्स की विदाई को यादगार बनाने के लिए जूनियर्स ने इस कार्यक्रम को ”हस्ता ला विस्ता-2023“ के नाम से संबोधित कर आकर्षक अभिनय, मधूर गीत एवं नृत्यों की प्रस्तुतियाँ दी।

संस्था निदेशक श्री सुनील जैन, शैक्षणिक संचालिका श्रीमती नीतू जैन, संचालक श्री आशीष जैन एवं प्राचार्य श्रीमती अमिता शर्मा व समस्त स्टाॅफ ने बारहवीं के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके सद्प्रयासों के लिए शुभाशीष दिए।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist