18 वार्डो में विधायक सचिन बिरला ने निकाली विकास यात्रा, लोगो ने दिए शासकीय योजना में लाभ के आवेदन…

विधायक ने पटवारी संजय पाटीदार पर कार्यवाही के दिये निर्देश, पोल बदलने व नाले पर जाली लगाने पर भी तत्काल लिया संज्ञान…

बड़वाह – मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार के आदेश पर प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से हम सभी जनप्रतिनिधि आप के बीच आकर आपको उन योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे है, जिन योजनाओं से लोग अभी तक वंचित है। उक्त उद्बोधन विधायक सचिन बिरला ने आज नगर के 18 वार्डो में निकाली गई विकास यात्रा के दौरान आम लोगो की मौजूदगी में दिया। संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर विकास यात्रा सुबह 9 बजे सर्व प्रथम वार्ड क्रंमाक 3,4 से शुरू की गई। यात्रा में विधायक बिरला के साथ नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल सहित सभी वार्डो के पार्षद एवम भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर के साथ अनेक भाजपा नेता मौजूद थे। श्री बिरला ने आगे कहा कि हर वार्ड में शुद्ध पेयजल का वितरण हो, बिजली की समुचित आपूर्ति हो व कही भी गंदगी न रहे। हम सब मिलकर यह प्रयास कर रहे है। यात्रा के दौरान सभी वार्डो में लोगो ने अपनी अपनी समस्याओ से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। अधिकतर समस्या शासन की योजनाओं में लाभ दिलाये जाने की ही सामने आई। कंवर कालोनी में रहवासियों व भाजपा नेता रोमेश विजयवर्गीय ने विधायक व नपाध्यक्ष से सिवरेज व जल आवर्धन के ठेकेदारों को सामंजस्य स्थापित कर नगर में कार्य करने के निर्देश देने की मांग की। यात्रा में अनुविभागीय अधिकारी (रा) बीएस कलेश, मुख्य नपा अधिकारी कुशल सिंह डोडवे, एसडीओपी विनोद दीक्षित व टीआई जगदीश गोयल के साथ नपा व पुलिस का अमला मौजूद रहा।

पटवारी पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश —

यात्रा के दौरान वार्ड क्रंमाक 11,12,13 में विधायक बिरला को पटवारी संजय पाटीदार (छोटा) की अधिकतर शिकायते सुनने को मिली। जिस पर विधायक ने एसडीएम कलेश को निर्देश दिए कि अगले 3 दिन में संजय पाटीदार पर सख्त कार्यवाही करें। अन्यथा में खुद आपके कार्यलय में आकर बैठ जाऊंगा।

विधायक ने चलाई कचरा गाड़ी —

एमजी रोड पर विधायक बिरला स्वच्छता का संदेश जन जन में प्रसारित करने के लिए स्वंय कचरा गाड़ी में बैठकर वाहन चलाने लगे।

वार्ड 14 में खम्बे विधुत पोल बदलने व नाले पर जाली रखने के दिये निर्देश —

यात्रा के दौरान वार्ड नम्बर 14 में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष शर्मा ने वार्ड की समयसाओ पर एक ज्ञापन सौंपा। जिस पर विधायक ने तुरंत संज्ञान लेकर खतरनाक स्थिति में झुके हुए दो विधुत पोल को तत्काल बदलने के निर्देश एमपीईबी के सहायक यंत्री संदीप पाटिल को दिए। एवम सत्ती घाटे नाले के खुले होने से जानवरों के बार बार गिरने की शिकायत जब विधायक को दी गई तो उन्होंने नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता को नाले पर अतिशीघ्र जाली लगाने की बात कही।