2 लाख की सहायता राशि प्राप्त हुई

बड़वाह–नगर पालिका के वार्ड क्र 3 के रहवासी रघुराम मालाकार की पत्नी सुधा मालाकार का निधन अप्रेल 2019 में हो गया था।उनका संबल पंजीयन होने से श्री मालाकार ने शासन द्वारा 2 लाख की सहायता राशि के लिए आवेदन किया था। किन्तु विभागीय प्रणाली में उक्त प्रकरण 3 साल से लंबित रहा।नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता के प्रयासों से उक्त प्रकरण को अपील आवेदन बनाकर खरगोन भेजा गया।हितग्राही रघुराम मालाकार को 2 लाख की सहायता राशि प्राप्त हुई।इस संबंध में श्री मालाकार द्वारा श्री गुप्ता को साईं बाबा का चित्र भेंट कर धन्यवाद दिया।साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुशलसिंह डोडवे एवं संबल योजना प्रभारी अमजद अली खान का आभार प्रकट किया।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist