दो वर्ष की बच्ची को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए माता पिता से मिलवाया

बड़वाह नर्मदा रोड स्थित एक निजी होटल पर बीती देर रात एक दो वर्ष की अकेली बच्ची को रोते हुए देख होटल के कर्मचारी पुलिस थाने लेकर गए।
अंदेशा था की बच्ची के माता पिता गलती से उसे छोड़कर चले गए है।
इस दौरान तत्काल एसडीओपी श्रीमति अर्चना रावत के निर्देश पर थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास ने टीम का गठन कर बच्ची के माता पिता की तलाश हेतू सीमावर्ती थानों को सूचना देकर थाना सनावद बड़वाह बलवाड़ा एव सिमरोल मे चेकिंग लगाई गई। साथ ही सोशल मीडिया पर टैक्सी ड्राइवरो व अन्य व्हाट्सएप ग्रुपो मे उक्त बालिका के फोटो डाले गए।

कुछ देर बाद सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली दो कार सवार होटल पर खाने खाने रुके थे उनकी यह बच्ची है। जो इंदौर तरफ कुरावद तक पहुंच चुके है।वापस आ रहे है। कुछ ही देर मे बच्ची के माता पिता सहित परिजन पुलिस थाने पहुंचे।

परिजनो मे बच्ची का नाम रूही पिता विकास आबुआ व माता का नाम सिमरन आबूआ निवासी दिल्ली बताया।

विकास आबुआ ने बताया कि हमारे तीन बच्चे है जिसमे दो लड़कियां जुड़वा है। हमे लगा की एक बच्ची दूसरी गाड़ी मे दादी समीता के साथ बैठ गई होगी।

इस वजह से ध्यान नही दिया।
हम लोग ओंकारेश्वर दर्शन कर उज्जैन महाकालेश्वर जा रहे थे।
पुलिस की सक्रियता व होटल कर्मचारियों की तत्परता से कुछ ही देर में दो वर्ष की बच्ची को उसके माता पिता से मिलवाया गया।
उक्त कार्य मे उप निरीक्षक मोहर सिंह बघेल,उप निरीक्षक रेणुका राठौर आरक्षक संगीता का विशेष योगदान रहा।