आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
खरगोन लोकसभा चुनाव के दौरान मदिरा के अवैध रूप से विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण पर रोक लगाने के लिए जिले में निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा निर्देशन में 03 अप्रैल का आबकारी विभाग की टीम द्वारा खमकी बारूल में छापामार कार्यवाही कर 20 हजार रुपए की अवैध मदिरा जब्त की गई है।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में सटीक सूचना के आधार पर आबकारी उड़न दस्ता प्रभारी श्री सजेंद्र मोरी के नैतृत्व में गठित टीम ने यह कार्यवाही की है। मुखबीर की सूचना पर आबकारी टीम ने आदतन आरोपी बबलू पिता अमृतलाल जायसवाल उर्म 39 वर्ष निवासी ख़मकी बारुल थाना बलवाड़ा के रिहायशी मकान से मदिरा जब्त की है। इस कार्यवाही में 4 पेटी लेमाउंट बियर 48 नग 31.2 बल्क लीटर, 18 कैन लेमाउंट बियर 9 बल्क लीटर, 50 पाव गोवा व्हिस्की 9 बल्क लीटर, 50 पाव प्लेन मदिरा 9 बल्क लीटर सहित कुल 58.2 बल्क ली. मदिरा बरामद की गई है। इस कार्यवाही में म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्यवाही के दौरान आरोपी बबलू जायसवाल मौके से फरार हो गया है। आरोपी आदतन है उसके खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज किए गए हैं। प्रकरण की विवेचना जारी है।
यह प्रकरण आबकारी उप निरीक्षक श्री रविशंकर पुरोहित वृत बड़वाह द्वारा दर्ज किया गया। मदिरा के स्रोत के बारे में भी जानकारी ली जा रही। जब्त मदिरा की कीमत 20 हजार रुपये है। सहायक आबकारी आयुक्त श्री श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में व्रत बड़वाह प्रजोत चौधरी, अन्य आरक्षक एवं होमगार्ड जवान शामिल रहे।