खरगोन 10 अगस्त 23/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा द्वारा शिक्षको और स्कूलों में होने वाली पढ़ाई पर कसावट लाने के प्रति संवेदनशील है। उनके द्वारा एसडीएम व सम्बंधित विभागों तथा सभी जिला अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश है। उन्ही के निर्देशों के पालन में जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी श्री बी रायक द्वारा जुलाई माह 18 से 20 और 25 से 28 तक विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उनके प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा पदीय कर्तव्य के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने पर मप्र सिविल सेवा आचरण अधिनियम नियम 1965 के नियम-3 (1), दो-3 क,(ख), (ग) के विपरीत होने पर तीन दिनों में जवाब प्रस्तुत करने के समय दिया है।
इन्हें जारी किए गए कारण बताओ सूचना पत्र
कलेक्टर श्री वर्मा ने खरगोन संजय नगर उर्दू प्रा.वि. शिक्षक नसीम सैयद, शा.हा. स्कूल कोठाखुर्द विक्रम सिंह चौहान,शाप्रावि ओझरा की सहा. शिक्षक अर्चना भिड़े, बाल्यापुर शाप्रावि के प्रभारी प्रधान पाठक जगदीशचंद्र शर्मा व सहा.शिक्षिका शीतल चौहान, मगरिया शा. एकीकृत मावि प्रधान पाठक पंकज जाधव, गोगांव जन शिक्षा केन्द्र के जन शिक्षक श्री दुष्यंत सोलंकी, आजाद नगर खरगोन की शा.एकी.उर्दू मावि के प्रधान पाठक अकील खान, माध्यमिक शिक्षक अबरार एहमद, माध्यमिक शिक्षक अब्दुल सलाम शेख, मा. शिक्षक निशात उजमा, मा. शिक्षक शवाना खान, संजय नगर खरगोन शा. उर्दू प्रावि के प्रधान पाठक कलीम शेख, सहायक शिक्षक सैयद आरिफ एवं प्राथमिक शिक्षक शकीला खान, मांगरूल शा.क.प्रा.वि. के सहा. शिक्षक राकेश शर्मा, प्रा.शिक्षक ज्योति पंवार, प्रा. शिक्षक मनीषा पाटीदार, प्रा.शिक्षक आरती शर्मा, मांगरूलखुर्द शा. हाईस्कूल की प्राचार्य अर्चना भटोरे, मा. शिक्षक रजनी प्रजापत और प्राथमिक शिक्षक संध्या मण्डलोई को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।