शासन के निर्देश पर कलेक्टर ने शिक्षा व आदिवासी विकास विभाग से जानकारी बुलवाई।
शिक्षा विभाग में 482 व आदिवासी विभाग में 1854 अतिथि शिक्षक कार्यरत है।
जिले में हर माह लगभग साढ़े 3 करोड का बजट खर्च होगा
खरगोन 4 सितंबर 2023। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अतिथि शिक्षकों को लेकर की गई घोषणा से जिले के 2336 अतिथि शिक्षकों का मान बढ़ जाएगा। उनका मानदेय दोगुना होगा, साथ ही उनके नियमितीकरण की संभावनाएं भी बढ़ जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि अब वह कम अवधि के अनुबंध के चलते साल में एक दो महीने बेरोजगार भी नहीं रहेंगे क्योंकि उनका अनुबंध सालभर का हो जाएगा। शासन स्तर पर इस संबंध में आदेश तैयार हो रहे हैं। इसे लेकर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने विभागीय स्तर पर अतिथि शिक्षकों की जिलास्तर की जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए है। जानकारी के मुताबिक जिले में शिक्षा व आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत 2336 अतिथि शिक्षक कार्यरत है। वह एक दशक से नियमितिकरण, समान काम समान मानदेय व सालभर के अनुबंध की मांग कर रहे है। जिले में लगभग साढ़े तीन करोड रुपए का बजट अतिथि शिक्षकों के मानदेय पर खर्च होगा। शासन स्तर पर इस बजट की व्यवस्था की जाएगी।
अतिथि शिक्षकों का ऐसा होगा मानदेय
शासन स्तर पर सरकारी स्कूलों को जारी निर्देश के मुताबिक फिलहाल उच्च शिक्षक को 9000 रूपये माध्यमिक शिक्षक को 7000 और प्राथमिक वर्ग शिक्षक को 5000 रुपए प्रतिमाह मानदेय तय किया गया है। शासन स्तर पर अब उच्च शिक्षा को 18000 रुपए, 14000 रुपए और अपनी शिक्षक को 10000 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाना है।
जिले में शिक्षा विभाग में 482 व आदिवासी विभाग में 1854 को मिलेगा लाभ
जिले में कुल 9 जनपद है। इनमें से बड़वाह व कसरावद जनपद शिक्षा विभाग के अंतर्गत आती है। जबकि खरगोन, भगवानपुरा, गोगावां, भीकनगांव, महेश्वर व झिरन्या जनपद आदिवासी विकास विभाग के अधीन है। शिक्षा विभाग में शत प्रतिशत 482 अतिथि शिक्षक हैं। आदिवासी विकास विभाग में 1854 अतिथि शिक्षक कार्यरत है। जबकि 40 पद खाली है।
शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए की गई घोषणा को अमल में लाने के लिए एक्सरसाइज की जा रही है। आदेश के आते ही पालन प्रारम्भ होगा।
वर्जन
(प्रभारी शिक्षा अधिकारी- श्रीमती हेमलता सोलंकी)