239 दिव्यांगजनों उपयोगी उपकरण प्रदान

बड़वाह / मां,मुझे बैट्री से चलने वाली ट्राईसिकल मिल गई है,अब मुझे हाथ से पैडल मार कर ट्राईसिकल नहीं चलाना पड़ेगी। खुशियों से भरे ये शब्द एक दिव्यांग बच्चे ने सोमवार को मंडी प्रांगण में आयोजित ट्राइसिकल वितरण समारोह में व्यक्त किए।
सामाजिक सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित समारोह में विधायक सचिन बिरला ने जनप्रतिनिधियों के साथ 239 दिव्यांगजनों को बैट्री चलित ट्राइसिकल,व्हील चेयर,बैसाखी, रोलेटर, ब्रेलकेन,सीपी चेयर,श्रवण यंत्र,सेलफोन एवं क्रचेस प्रदान किए। बड़वाह ब्लॉक के चिह्नित दिव्यांगों के दैनिक जीवन को आसान बनाने के उद्देश्य से एडीप योजना के तहत दिव्यांगों को उपयोगी उपकरण प्रदान किए गए। समारोह में लाभान्वित दिव्यांग जनों के चेहरे खुशी में दमकते नजर आए। विधायक सचिन बिरला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें समाज के सभी वर्गों के जीवन में खुशियां लाने के लिए कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर रही हैं। हितग्राही दिव्यांग जनों की प्रसन्नता ही इस कार्यक्रम की सार्थकता है। विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की प्राथमिकता है कि दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। विधायक ने कहा कि दिव्यांगजन बैट्री चलित ट्राईसाइकिल के माध्यम से न सिर्फ एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपने कार्य से आसानी से जा सकेंगे, बल्कि ट्राईसाइकिल से लघु स्तर का रोजगार भी कर सकेंगे। दिव्यांग जनों के लिए आज बहुत ही खुशी का दिन है। विधायक ने आश्वस्त किया कि बड़वाह ब्लॉक के जो दिव्यांग जन छूट गए हैं,उन्हें भी शासन की योजना का लाभ देते हुए आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। समारोह में जनपद सीईओ कंचन डोंगरे जनपद एवं
नगरपालिका के अधिकारी-
कर्मचारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह को भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर,नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने भी संबोधित किया तथा हितग्राही दिव्यांग जनों को शुभकानाएं दीं ।कार्य्रकम का संचालन किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश गुर्जर ने किया।इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश साद, भाजपा विधानसभा प्रभारी लादूराम साहू,शैलेंद्र पंड्या,धनलक्ष्मी शर्मा,रजनी भंडारी,सुरभि वर्मा,रवि एरन,निखलेश खंडेलवाल,बबीता सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद थे।
सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी कमलेश बिरला एवं प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर 80 प्रतिशत दिव्यांगता ग्रस्त व्यक्तियों (जो पैरों से चलने में असमर्थ हैं) को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल (बैट्री चलित) वितरण करने हेतु दिव्यांगजन के लिए पिछले दिनों पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया था। इसके बाद आवेदकों का शारीरिक परीक्षण कर 239 दिव्यांगों का योजना के लिए चयन किया था। इन्हें एलिम्को द्वारा बनाए गए उपकरण का वितरण किया गया।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist