25 फरवरी विराट कवि सम्मेलन और मुशायरे

बड़वाह -‘एक शाम मुश्ताक मलिक के नाम’ के अंतर्गत 25 फरवरी को रात्रि 9 बजे बस स्टेंड परिसर में विराट कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया जाएगा।बुधवार को बड़वाह शहर मे आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार व आमंत्रित भी किया जा रहा है|
कवि सम्मेलन व मुशायरे की निजामत शऊर आसना करेंगे
कार्यक्रम के आयोजक आफताब हिलाल ने देते हुए बताया कि कवि सम्मेलन व मुशायरे में जयपुर के सुप्रसिद्ध कवि संपत सरल अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।कार्यक्रम की सदारत खरगोन के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.टीएच मलिक करेंगे। कवि सम्मेलन व मुशायरे की निजामत शऊर आसना करेंगे।कवि सम्मेलन और मुशायरे में शायर नईम अख्तर खादमी (बुरहानपुर),अल्ताफ जिया (मालेगांव),अफजल इलाहाबादी,राणा तबस्सुम (मुंबई),सूफियान काजी खंडवा, नईम आफताब (तराना), गोविंद गीते (खंडवा), वाहिद अंसारी (इंदौर), मुश्ताक अंसारी (इंदौर) और शरीफ कैफ (इंदौर) अपने कलाम और कविताएं प्रस्तुत करेंगे।

आयोजन में मुख्य अतिथि रहेगे
मुख्यअतिथि विधायक सचिन बिरला,विधायक सुरेंद्रसिंह शेरा भैया, पूर्व विधायक बालमुकुंदसिंह गौतम,कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौड़ व समाजसेवी हसनअख्तर मलिक अपर क्लेक्टर खंडवा शंकरलाल सिघाड़े एसडीएम बी.एस.क्लेश एसडीएम सी.एस.सोंलकी एसडीओपी विनोद कुमार दीक्षित एसडीओपी राकेश कुमार पुनासा नपा अध्यक्ष बड़वाह राकेश गुप्ता तहसीलदार शिवराम क्नासे सीएमओ सनावद विकास डाबर काग्रेस नेता नीलेश रोकड़िया जनाब हाफ़िज़ पटेल खंडवा जनाब तसदीक हुसेन मालिक जनाब नाजिर बशीर खंडवा कु.अश्विनी चौधरी सनावद होंगे।विशेष अतिथि ताराचंद पटेल राजेन्द्रसिंह सोंलकी पूर्व विधायक हितेन्द्रसिंह सोंलकी नपा अध्यक्ष सनावद सुनीता इन्द्र बिरला नरेंद्र पटेल प्रभात उपाध्याय जनाब शाकेरिन शेख सदर ए-अंजुमन सनावद अनीता भागचंद कार्यक्रम मे शिरकत करेगे|