मतदान दलों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने का मामला
खरगोन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने पर 28 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण क्यों न उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाए । इन कर्मचारियों को तीन दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण 01 से 06 अप्रैल तक दिया गया है। इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी घुसाई फाल्या के सहायक शिक्षक राजेन्द्र मंडलोई, मुकुंदपुरा के सहायक शिक्षक नवलसिंह अच्छाले, कसरावद के वरिष्ठ अध्यापक संजय यादव, उच्च श्रेणी शिक्षक यशवंत मंडलोई, एनटीपीसी खरगोन के सहायक प्रबंधक अशोक कुमार जसोरिया, सेगांव के उपयंत्री चैनसिंह जाजमे, खरगोन के वरिष्ठ प्रबंधक रविन्द्र सिंह पुनिया, मतदान अधिकारी क्रमांक-01 रतनपुर स्वास्थ्य केन्द्र के जेएमई रेलसिंह जामरा, काकरिया के माध्यमिक शिक्षक कृष्णा चौहान, कुयली के सहायक शिक्षक आपसिंग पटेल, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के उपयंत्री राहुल मंडलोई, अवरकच्छ के माध्यमिक शिक्षक संजय देवले, डाबरी के सहायक शिक्षक रमेश पटेल, सहकारी बैंक सनावद के शाखा प्रबंधक नानकराम पटेल, पिटनगर के माध्यमिक शिक्षक सिद्दीक शेख, मतदान अधिकारी क्रमांक-02 सहकारी बैंक खरगोन के भगवान सिंह चौहान, गोगावा के कैशियर चेतन प्रकाश मीना, जावदा के सहायक अध्यापक अनोकचंद वास्कले, भीकनगांव कालेज के गुलाबचंद राठौर एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-03 पाटीफाल्या के प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मी सरेयाम, चिरिया की प्राथमिक शिक्षक सपना चंदेल, बुडानिया फाल्या के प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मीचंद प्रजापति, कड़वालिया की प्राथमिक शिक्षक तब्ब्सुम खान, डागरखेडी की प्राथमिक शिक्षक मयूरी मंडलोई, एनटीपीसी खरगोन के कनिष्ठ सहायक रविंदर गुगुलोथ, स्वास्य्क केन्र्क बड़ुद के स्वपनिश जाधव, जोजलवाड़ी के प्राथमिक शिक्षक रामेश्वर चौहान, महिला बालविकास परियोजना शहरी खरगोन के यशवंत यादव मतदान दलों के प्र शि क्षण से अनुपस्थित रहे है। जिसके कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।