बड़वाह–आयुष विभाग द्वारा संत रविदास जयंती के अवसर पर रविवार को बडवाह के नपा परिसर में आयुष मेला आयोजित किया गयाद्य 382 व्यक्तियों का आयुर्वेद व होम्योपैथ पद्घति से स्वास्थ्य परीक्षण किया-निशुल्क दवाइयां भी दी|आयुर्वेद की अग्निकर्म पद्घति से कई व्यक्तियों के त्वचा संबंधी रोग मस्से कील आदि का उपचार किया|आयुष मेले में विधायक सचिन बिरला भाजपा जिला महामंत्री महीम ठाकुर नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल सहित जन.प्रतिनिधि भी शामिल हुए|शिविर में आयुर्वेदए होम्योपैथी से रोगियों का इलाज किया गया|इसके साथ ही शिविर में योगाभ्यास एवं योग से लाभ की जानकारी जन.सामान्य को दी गई|शिविर में गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई थी|शासन के निर्देश पर पंचकर्म अग्निकर्म शल्य क्रिया सहित विभिन्न तरीके से आयुर्वेद व होम्योपैथ उपचार के साथ ही शिविर में रोगियों के ब्लड प्रेशर और शुगर की जाँच की भी व्यवस्था की गई थी|नोडल प्रभारी डॉ.अंसार कुरैशी ने बताया कि शिविर में मस्सा भगंदर फिशर वात रोग उदररोग चर्म रोग स्त्रीरोग मूत्र रोग आदि कई रोगों का उपचार आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा किया गया|शिविर में रोगियों को अग्निकर्म की क्रिया द्वारा उपचार किया गया|साथ ही पाइल्स का क्षार सूत्र अर्श द्वारा उपचार किया गया|वैसे तो शिविर में विभिन्न प्रकार की व्याधियों का उपचार किया गया|लेकिन अग्निकर्म पंचकर्म एवं क्षार सूत्र पद्धति से उपचार के प्रति लोग विशेष रूप से रुचि दिखाकर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पहुंचे थे|इस दौरान डॉ.सूरज आहिरवार डॉ.शांतिलाल मंडलोई डॉ.नारायण परसाया डॉ.गुलाब सिंह चौहान डॉ.मनीष निगवाल डॉ.विनोद परिहार डॉ.मुजाल्दे एवं रविन्द्र बर्वे दोलतसिंह गुर्जर सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा|इस दौरान अग्नि कर्म के 38 पंच वेदन 15 रक्त मोक्षण 17ब्लड प्रेसर शुगर 42 सहित अन्य बीमारियों के मरीज पहुंचे थे|