विमर्श पोर्टल पर विषय शिक्षकों की फोटो अपडेट नहीं करने का मामला
खरगोन जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े ने विमर्श पोर्टल पर विषय शिक्षकों की फोटो अपडेट नहीं करने के कारण जिले के 36 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों का कारण बताओं नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनकी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की जाए। इन प्राचार्यों को दो दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन विद्यालयों के प्राचार्यों के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
विमर्श पोर्टल पर विषय शिक्षकोें की फोटो अपडेट नहीं करने के कारण हाईस्कूल पनाली, हाई सेकेण्डरी केली, हाईस्कूल गोलवाड़ी, उत्कृष्ट विद्यालय, हायर सेकेण्डरी मोहनपुरा, हाईस्कूल दामखेड़ा, हाईस्कूल कदवाली, हाईस्कूल रायसागर, हायर सेकेण्डरी स्कूल अंजनगांव, सिराली, दौडवा, हाईस्कुल बंझर, हायर सेकेण्डरी गोविंदपुरा, बिरूल, चैनपुर, कन्या हायर सेकेण्डरी झिरन्या, उत्कृष्ट विद्यालय झिरन्या, कन्या शिक्षा परिसर झिरन्या, हायर सेकेण्डरी पाडल्या, हाईस्कूल कुडी, हाईस्कूल मुरम्या, आभापुरी, बोरवाल, बेहरामपुर, लाखी, हायर सेकेण्डरी धरगांव, रायबिड़पुरा, मोतीपुरा खरगोन, दृष्टि एवं श्रवण बाधित खरगोन, घोट्या, हाईस्कूल निमगुल, बलवाड़ी, आदर्श आवासीय खरगोन, उत्कृष्ट विद्यालय खरगोन-1, एकलव्य विद्यालय खरगोन एवं कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल खरगोन-2 के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।