3 दिवसीय महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव।


सनावद जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2623 वा जन्मोत्सव चैत्र सुदी की तेरस यानी 21अप्रैल रविवार को मनाया जायेगा। समाज प्रवक्ता सन्मति जैन काका ने बताया की इस अवसर 3 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन पोरवाड़ दिगंबर जैन धर्मशाला पर किया जायेगा जिसके अंतर्गत 19 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः प्रभात फेरी रात्री 8 बजे विशिष्ट व्याख्यान प्रख्यात चिंतक एवं अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक मार्गदर्शक श्री स्वप्निल जी कोठारी के द्वारा किया जायेगा साथ ही
20अप्रैल को प्राप्त 6 बजे प्रभातफेरी ततपश्चात ध्वजारोहण दोपहर 1 बजे से भगवान महावीर मंडल विधान, प्रश्न मंच प्रतियोगिता एवम रात्री 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम व बोलियों के द्वारा पात्र चयन किया जायेगा 21 अप्रैल मुख्य दिवस पर प्रातः5.30 बजे प्रभात फेरी प्रातः 7.30 श्रीजी की भव्य रथ यात्रा व रात्री में बालक वर्द्धमान की शोभा यात्रा व पालना झुलाने का कार्यक्रम दिगम्बर जैन जागड़ा पोरवाड़ समाज धर्मशाला पर आयोजित किये जायेंगे । भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक समिति के संयोजक रजनीश जैन ने सभी समाजजनों से सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागीता दर्ज करवाने की अपील की है।