बड़वाह खरगोन जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष मुहिम के तहत कलेक्टर जिला-खरगोन श्री शिवराज सिंह वर्मा के आदेश तथा सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार दिनांक 13.06.2023 को वृत बड़वाह एवं सनावद के आबकारी दल द्वारा प्राप्त शिकायत एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना पर वृत बड़वाह के ग्राम सेमरला में आरोपी शंकर पिता कैलाश निवासी मालवीय निवासी ग्राम सेमरला के रहवासी मकान पर दबिश देकर विधिवत् तलाशी लेने पर 4 प्लास्टिक केनो में कुल 60 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई।आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वृत्त प्रभारी मुकेश गौर,आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क ,34(2)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।आरोपी को आज दिनांक 13.06.23 को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया |
कार्यवाही में जब्त अवैध मदिरा का अनुमानित मूल्य 6000/- रुपये है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदौरिया, आबकारी आरक्षक राजेंद्र जायसवाल एवं प्रजोत चौधरी शामिल रहे।