भीकनगांव पुलिस ने की छापामार कार्यवाही
भीकनगांव आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस थाना भीकनगांव की टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई है और 62 हजार रुपए की कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त किया गया है।
25 अप्रैल को थाना भीकनगांव में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, धर्मेन्द्र पिता मदन मोरे निवासी ग्राम पत्थरवाड़ा का अपने घर के पास अवैध रूप से बड़ी मात्रा मे कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब का निर्माण भट्टी लगाकर कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम पत्थरवाड़ा मे मोरिया फलिया पर धर्मेन्द्र पिता मदन मोरे के घर के पास पहुँचे व पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमे मौके पर एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम धर्मेन्द्र पिता मदन मोरे निवासी ग्राम पत्थरवाड़ा का होना बताया। व्यक्ति के मकान के पास तलाशी लेने पर मकान के पीछे के हिस्से में शराब बनाने की सामग्री, 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब व 500 लीटर लहान पाया जाने पर पकड़े गए व्यक्ति से शराब निर्माण करने व शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज, लाइसेंस का पूछने पर कोई वैध दस्तावेज, लाइसेंस नहीं होना बताया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र पिता मदन मोरे निवासी ग्राम पत्थरवाड़ा के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 60 लीटर कीमत लगभग 06 हजार रुपये व अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने की सामग्री किमती 06 हजार रुपये को जप्त किया गया व मौके पर 500 किग्रा महुआ लहान कीमत लगभग 50 हजार रुपये मौके पर नष्ट किया गया है। इस प्रकार कुल जप्तशुदा अवैध शराब, शराब बनाने की सामग्री व नष्ट किए गए लहान की कुल कीमत लगभग 62 हजार रूपए हैं।
आरोपी धर्मेन्द्र पिता मदन मोरे निवासी ग्राम पत्थरवाड़ा के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव श्री राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भीकनगांव निरी. मीना कर्णावत के नेतृत्व में सउनि नरेंद्रसिंह कुशवाह, आर. 507 राकेश पाटील, आर.566 आशीष व अन्य थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।