सीएमएचओ ने किया निरीक्षण ली बैठक
खरगोन 11 मार्च 23/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने शनिवार को सेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सीएचओ, सुपवायजर, बीईई और बीपीएम के राष्ट्रीय कार्यक्रम अंतर्गत क्रियान्वित होने वाली गतिविधियों की समीक्षा की। वही मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु को कम करने के लिये चलाई जा रही गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही हाई रिस्क और गर्भवती माताओं की पहचान कर उन्हें उचित उपचार प्रदान करने के सम्बंध में निर्देश दिए। बैठक में सिकल सेल एनिमिया, कुष्ठ, अंधत्व, मलेरिया सहित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की जाकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसमें रसगांव एमपीडब्ल्यू प्रभु यादव, बड़ा एएनएम लक्ष्मी राठौर, दसनावल एएनएम यशोदा गोले, गंधावड़ सीएचओ संजना वर्मा, श्रीखण्डी एमपीडब्ल्यू सुखलाल महिला, डालकी एएनएम मोनू मुजाल्दे, सांगवी एएनएम बारकी बामनिया, पनाली सीएचओ उमेश वर्मा, केली एमपीडब्ल्यू अनिल पाटीदार, केली एएनएम अनिता डावर, जोजलवाड़ी एमपीडब्ल्यू गिरीश डावर,खामखेड़ा एएनएम अनिता चौहान और सेगांव एफडी मनीषा पाटीदार साथ ही संतोषजनक कार्य नही होने पर राजेन्द्र पाटीदार सुपरवाइजर जयश्री लाड़ एलएचवी श्रीखण्डी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए