क्राइम ब्रांच एवं खाद्य आपूर्ति विभाग ने की कार्रवाई
इन्दौर : मंगलवार, अगस्त 22, 2023, 21:18 IST
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी सिलसिले में क्राइम ब्रांच एवं खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से बायोडीजल बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते हुए 6 हजार लीटर से ज्यादा नकली बायो डीजल जप्त की गई है।
बताया गया कि क्राइम ब्रांच एवं खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा झाख्या उज्जैन रोड तहसील सांवेर स्थित श्री धीरज प्रोडक्शन लिमिटेड पर छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई में मौके पर नकली बायोडीजल बनाने की फैक्ट्री मिली। फैक्ट्री में भारी मात्रा में प्लास्टिक, केमिकल, नकली बायोडीजल, बॉयलर लगा पूरा भट्टी का सेटअप पाया गया। जांच धीरज प्रोडक्शन के मालिक मदन मोहन तलवाड़िया की उपस्थिति में की गई। फैक्ट्री में मदन मोहन और रमेश चौधरी दोनों मिलकर नकली बायो डीजल बनाते थे। मौके पर लगभग 4 से 5 हजार नकली बायोडीजल, 20 ड्रम, 5 बढ़ी टंकिया, केमिकल आरएम-102,अल्फोक्स टिनोपल केमिकल इत्यादि जप्त किया है। टीम द्वारा कार्यवाही जारी है।