इंदौर । शासकीय माध्यमिक विद्यालय अरंडिया में 78 वा स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद माननीय सुरेश कुरवाड़े जी ने ध्वज फहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता सज्जन सिंह कुशवाह ने की।पूर्व सेवानिवृत शिक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न महापुरुषों की वेशभूषा धारण कर स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को अपने श्रद्धा -सुमन अर्पित किए। देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।अतिथि स्वागत प्रभारी प्रधानपाठक श्रीमती ललिता साहनी, संजय घेर, वाहिद अहमद कुरैशी, श्रीमती मीना अग्रवाल ने किया ।इस अवसर पर नव साक्षरों को भी प्रमाणपत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ललिता साहनी ने किया तथा आभार संजय घेर ने माना।