बड़वाह
जिला खरगोन के व्रत बड़वाह में कलेक्टर खरगोन, कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर गठित दल FST,आबकारी,पुलिस थाना बड़वाह एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त खरगोन श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन एवं आबकारी कन्ट्रोलर खरगोन सजेंद्र मोरी के नेतृत्व में व्रत बड़वाह के ग्राम कड़िया कुड, माडा झोल, ऊनाव, रावत पलासिया,मठ पलासिया, के आसपास घने जगलो में एवं नालों के किनारे जमीन में गड़े ड्रमों से एवँ अवैध रूप से संचलित शराब के ठिकानो पर कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में हाथ भटी शराब, महुआ लहान, एवम शराब बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री ड्रम, गुड़,लकड़ी इत्यादि मौके से जप्त की गयी जिसमे 630 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की एवं लगभग 26300 kg महुआ लहान को जप्त कर नियमानुसार विधिवत कार्रवाई की गयी!जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 29,00,000/- रुपये है। बड़वाह आबकारी उपनिरीक्षक,रवि शंकर पुरोहित द्वारा म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क ),( च )के के तहत 14 प्रकारण दर्ज किये गए।
उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र सिंह राठौर एवं उनका अधीनस्थ दल ,पुलिस उपनिरीक्षक सुनील जामले,सुलिया जी एवं उनका दल तथा आबकारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल,मुकेश गौर,अजय पाल सिंह भदौरिया, अशोक शिंदे,बीना खरे,सचिन भास्करे, ओमप्रकाश मालवीय, तृप्ति आर्य,भारती मासरे, शिवम चौरसिया, सार्थक वर्मा एवं पुलिस उपनिरीक्षक सुनील जामले एवं उनका दल तथा जिले के समस्त मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का योगदान रहा।
सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।